राजनांदगांव

राजनांदगांव, 4 जून। घर से बिना किसी को बताए निकली लडक़ी को डोंगरगढ़ पुलिस ने दुर्ग से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मेहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन पर डोंगरगढ़ थाना में लंबित अपराध मर्ग, गुम इंसान प्रकरण के निकाल के लिए डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक सीआर चंद्रा द्वारा अभियान चलाकर लगातार गुम इंसानों का पता तलाश कर दस्तयाब किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत गुम इंसान के गुमशुदा लडक़ी 20 वर्ष गत् 26 मई को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई थी। जिसकी डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा गुम दर्ज दिनांक से गुमशुदा का सिलसिलेवार जांच कर गुमशुदा को 3 जून को दुर्ग से बरामद कर दस्तयाब किया गया। गुमशुदा लडक़ी को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने साथ किसी प्रकार का अपराध घटित होना नहीं बताने पर गुमशुदा को उनके परिजनों को सुपुर्दनामे में दिया गया।