राजनांदगांव
डोंगरगांव के लक्ष्मणभर्द आंगनबाड़ी केंद्र का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। डोंगरगांव क्षेत्र के लक्ष्मणभर्दा के आंगनबाड़ी केंद्र में अज्ञात चोरों ने आंगनबाड़ी केंद्र में लगे ताला को तोडक़र स्मार्ट टीवी और गैस सिलेंडर को चोरी कर फरार हा गया। मामला बीते अप्रैल महीने का है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लक्ष्मणभर्दा आंगनबाड़ी केंद्र 01 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीराबाई साहू ने डोंगरगांव पुलिस से शिकायत दर्ज कराते बताया कि रोज की तरह 19 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे आंगनबाड़ी को सुचारू रूप से चलाने सहायिका के साथ खोले थे, जो आंगनबाड़ी का कार्य संपन्न होने के पश्चात दोपहर 3.30 बजे आंगनबाड़ी का मेन दरवाजा में ताला लगाकर बंद कर सहायिका के साथ घर चले गए। दूसरे दिन 20 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे सहायिका ने फोन पर जानकारी दी कि वह सुबह 8 बजे आंगनबाड़ी खोलने पहुंची तो आंगनबाड़ी का मेन गेट का दरवाजा खुला है एवं दरवाजा में लगे ताला टूटा हुआ है। सूचना पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंची और घटना की सूचना गांव के मुखिया भूषण नेताम और दुलारू राम नायक को दी। आंगनबाड़ी के अंदर देखे तो हाल में रखे स्मार्ट टीवी कीमती 10 हजार 500 एवं किचन में रखे एचपी गैस सिलेंडर कीमती दो हजार रुपए कुल 12 हजार 500 रुपए नहीं था। कोई अज्ञात चोर आंगनबाड़ी का ताला तोडक़र चोरी कर ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले को जांच में लिया है।


