राजनांदगांव

शहर में पुलिस बल ने किया पैदल मार्च
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून। विजुअल पुलिसिंग के तहत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में पैदल भ्रमण कर संदेहियों से पूछताछ करते असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के संकेत दिए। गश्ती पार्टी ने आउटर एरिया में भी भ्रमण कर असामाजिक तत्वों व नशेडियों की जांच की। गश्ती दल में रक्षित केंद्र से भी अतिरिक्त बल को शामिल किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 31 मई को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी आप्स मुकेश ठाकुर, कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू एवं रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर के साथ थाना कोतवाली एवं रक्षित केन्द्र के बल के साथ लखोली से पैदल पेट्रोलिंग प्रारंभ कर लखोली नाका चौक, कन्हारपुरी, भरकापारा चौक, पुराना बस स्टैंड, तिरंगा चौक, भारतमाता चौक, जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर चौक, महावीर चौक, मालधक्का, रेल्वे स्टशन होते हुए कोतवाली में पैदल पेट्रोलिंग समाप्त हुआ। पैदल पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की गई। अनावश्यक रूप से आउटर सूनसान एरिया में बैठे लोगों की पहचान की गई। शहर के बीच गली-मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, तेज रफ्तार मोटर साइकिल से घूमते आवारागर्दी करते लडक़ों व असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी की गई। साथ ही समझाईश दी गई।