राजनांदगांव

चोरों पर पुलिस की कॉम्बिग गश्त बेअसर
01-Jun-2024 3:03 PM
चोरों पर पुलिस की कॉम्बिग गश्त बेअसर

डोंगरगढ़, खैरागढ़ और छुईखदान क्षेत्र में चोरों का उपद्रव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 जून। चोरी की बढ़ती वारदात को लेकर पुलिस का कॉम्बिग गश्त चोरों पर बेअसर साबित हो रहा है। बेखौफ होकर चोर उपद्रव मचा रहे हैं। रिहायशी कालोनियों और जिले के अलग-अलग इलाकों में सिलसिलेवार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। डोंगरगढ़, खैरागढ़ और छुईखदान क्षेत्र में चोरों ने बीते दिनों लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और  नगदी पार कर दिया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ शहर के कालकापारा के रहने वाले राहुल सहारे के घर 26 मई  को अज्ञात चोरों ने घर के अंदर दाखिल होकर 4 कंगन, एक सोने का पैडल व एक जोड़ी कान का झुमका की चोरी की। घटना के दिन प्रार्थी अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र देवरी के कौलेवाड़ा गांव रिश्तेदार के घर गए थे। वापस आने पर चोरी की जानकारी सामने आई। अज्ञात चोरों ने लगभग 3 लाख रुपए कीमत के  सोने-चांदी के जेवर ले गए।

इसी तरह खैरागढ़ जिले के जालबांधा क्षेत्र के पवनतरा गांव में चंदरबाई टंडन के घर 16 मई को चोरों ने आलमारी में रखे 50 हजार रुपए कीमत की चांदी का करधन और 20 हजार रुपए नगद की चोरी की। महिला ने 30 मई को पुलिस से चोरी की शिकायत की।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया के पति महेश टंडन  10-12 साल से नागपुर में रोजी-मदजूरी करता है। प्रार्थिया पति के साथ चार मई से नागपुर गई हुई थी, वापस आने पर उसे घर में चोरी की जानकारी मिली।  उधर खैरागढ़ जिले के छुईखदान क्षेत्र के सीतापुर की रहने वाली जमुना वर्मा के घर से चोरों ने मकान में रखे नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी की है। 29 मई को महिला अपने पति के साथ एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दिलीप पुर गई थी।

30 मई को परिवार के सदस्यों ने महिला को चोरी होने की जानकारी दी। घर आकर देखा तो 3 ग्राम सोने का चैन, एक जोड़ी चांदी का लच्छा, 20 हजार रुपए नगद के अलावा 60 किग्रा गेहूं, 15 किलो चना, 40 किग्रा चावल समेत अन्य सामग्री चोर अपने साथ ले गए।  महिला के घर से लगभग 50 हजार के संपत्ति की चोरी हुई।


अन्य पोस्ट