राजनांदगांव
राजनांदगांव, 31 मई। आरोग्य भारती के छत्तीसगढ़ प्रांत के सहसचिव डॉ. अभिषेक जोशी ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य के लिए समर्पित आरोग्य भारती ग्रामीण भारत में सकारात्मक स्वास्थ्य का प्रसार करने प्रारंभ से ही स्वस्थ्य ग्राम योजना पर कार्य कर रही है। इसी संदर्भ में स्वस्थ ग्राम योजना विषय पर अखिल भारतीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय अग्रसेन भवन में कल 1 व 2 जून को होना सुनिश्चित हुआ है। कार्यशाला में महाकौशल, मध्यभारत, गुजरात, छत्तीसगढ़ एवं अन्य प्रांतों के प्रतिनिधियों अपनी सहभागिता देंगे।
1 जून को सुबह 11.15 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अति विशिष्ट अतिथि डॉ. टोपलाल वर्मा प्रांत संघचालक छग, मुख्य वक्ता डॉ. अशोक वाष्र्णेय भोपाल राष्ट्रीय संगठन सचिव आरोग्य भारती, विशिष्ट अतिथि सदाशिव बैंगलोर राष्ट्रीय स्वास्थ ग्राम प्रमुख आरोग्य भारती होंगे।


