राजनांदगांव

हम दो हमारे बारह फिल्म के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज
31-May-2024 2:08 PM
हम दो हमारे बारह फिल्म के विरोध में उतरा मुस्लिम समाज

 फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की रखी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 मई। हम दो हमारे बारह फिल्म  के विरोध में मुस्लिम समाज ने कड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। समाज का आरोप है कि यह फिल्म मुस्लिम समाज को बदनाम करने व झूठी बात को लेकर सत्य से परे निर्माण किया गया है।

फिल्म 7 जून 2024 को रिलीज होगी। समाज में फिल्म के दृश्य और डायलॉग को लेकर आपत्ति जताई गई है। पवित्र कुरान के बारे में और आयातों का गलत मतलब निकालकर फिल्म के जरिये समाज के लोगों के दिल को ठेस पहुंचाया गया है।

 स्थानीय मुतवल्ली रईस अहमद शकील समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन के जरिये स्थानीय कलेक्टर को थियेटरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।

समाज का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं और माता-बहनों के बारे में कुरान का हवाला देकर फिल्म में अमर्यादित टिप्पणी की गई है। फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा ने इस फिल्म के जरिये देश की एकता और अखंडता को दूषित करने के इरादे से तैयार किया है। समाज में अशांति और हिंसा फैलाने इस फिल्म के जरिये साजिश का मकसद भी जाहिर हो रहा है।

 कमेटी ने स्थानीय सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन होने की स्थिति में धरना और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट