राजनांदगांव

अंतरराष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस 31 को
30-May-2024 4:53 PM
अंतरराष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस 31 को

राजनांदगांव, 30 मई। धूम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 31 मई को अंतरराष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। जिससे जनसामान्य में धूम्रपान और तम्बाकू सेवन करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में 31 मई को अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर अनेक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तर पर गठित भारत माता वाहिनी द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तम्बाकू सेवन के दुष्प्रभाव पर चर्चा व उसके दुष्प्रभाव की जानकारी समुदाय में प्रसारित किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से नशापान के दुष्प्रभाव का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नशा मुक्ति के संबंध में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नशा मुक्ति के संबंध में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशा मुक्ति साहित्य का वितरण, नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाकर धूम्रपान एवं नशापान से होने वाले दुष्परिणाम के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट