राजनांदगांव

खैरागढ़ जिले में आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों में चोरी की वारदात से बिजली कंपनी को नुकसान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मई। भीषण गर्मी के बीच खैरागढ़ जिले में चोरों ने बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों में प्रयुक्त महंगे आईल की चोरी को लेकर उपद्रव मचाया है। बिजली कंपनी के लिए ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा एक कड़ी चुनौती बन गई है। लगातार ट्रांसफार्मरों में आईल चोरी की घटना से निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर कंपनी के लिए स्थिति सम्हालना मुश्किल हो रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ जिले के कुकुरमुड़ा, अतरिया, डुंडा, पासलखैरा समेत आधा दर्जन गांव में लगातार आईल चोरी की शिकायत सामने आने के बाद विद्युत विभाग ने मामले की पुलिस से शिकायत की है। अमलीपारा खैरागढ़ में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत केके सुनहरे ने पुलिस से सभी स्थानों की विस्तृत जानकारी दी है। चोरों ने अतरिया विद्युत केंद्र के अंतर्गत स्थित ट्रांसफार्मरों से आईल चोरी की है।
अब तक चोरों ने पिछले तीन-चार दिन के भीतर एक लाख 8 हजार रुपए का आईल ट्रांसफार्मरों से निकाला है। ट्रांसफार्मरों में आईल की कमी के कारण बिजली सेवा भी बाधित हो रही है। ज्यादातर ट्रांसफार्मर पिछले दो-तीन साल के भीतर विभाग द्वारा संंबंधित गांव में स्थापित किए गए हैं। चोरों ने ऐन भीषण गर्मी के बीच आईल चोरी की वारदातों को अंजाम देकर विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।