राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मई। शहर के समाजसेवी संस्था उदयाचल परिवार ने रविवार को 56वें वार्षिकोत्सव समारोह में अरिहंत सिंघी को नगर गौरव के सम्मान से पुरस्कृत किया। यह सम्मान प्रतिवर्ष संस्था द्वारा स्व. कांतिबाई प्रागजीभाई रायचा के नाम से दिया जाता है। अरिहंत वर्तमान में इनकम टैक्स अफसर के तौर पर अहमदाबाद में पदस्थ हैं।
अरिहंत को समारोह के मुख्य अतिथि बजरंग अग्रवाल के द्वारा दिया गया। इस समारोह में हीरा ग्रुप के चेयरमेन जगदीश प्रसाद अग्रवाल का भी राज्य स्तरीय नागरिक अभिनंदन किया गया। अरिहंत शहर के प्रतिष्ठित चार्टेड एकाउंटेंड अजय सिंघी के पुत्र और समाजसेवी संजय सिंघी के भतीजे हैं। सिंघी परिवार सामाजिक सारोकार से जुड़े कार्यों में बेहतर कार्य के लिए पहचाना जाता है। सिंघी परिवार के सदस्य अरिहंत को मिले इस सम्मान से परिवार को बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है।