राजनांदगांव

अवैध शराब बेचने वाला आरोपी पकड़ाया
27-May-2024 3:52 PM
अवैध शराब बेचने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 मई। जिलेभर में पुलिस ने फ्लैग र्मा, बाईक पेट्रोलिंग, संयुक्त पार्टी की प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी। घेराबंदी में फंसे अवैध शराब बेचने व खुले में शराब पीने वाले, बिना नंबर, बिना दस्तावेज वाहन चालक पर कार्रवाई, नाबालिग वाहन चालक के परिजनों को समझाईश, आदतन बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार 25 मई को एसपी मोहित गग्र के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री और गुंडा, बदमाश के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए मोटर साइकिल पेट्रोलिंग, रक्षित केंद्र विशेष बल के साथ संयुक्त पार्टी द्वारा फ्लैग मार्च कर अंदरूनी, सूनसान अड्डेबाजी क्षेत्र में घेराबंदी कर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई किया गया। जिसके तहत अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी ओमप्रकाश ठाकुर (42) के कब्जे से 18 पौवा शराब कीमती 2340 रुपए एवं बिक्री रकम 250 रुपए को पकडक़र जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया।

इसी प्रकार आम जगह खुले मैदान पर शराब पीने वाले आरोपी राजकुमार (35), साकेत रामटेके (33) के विरूद्ध धारा 36 (च) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया एवं अभियान के दौरान बेवजह घूमने वाले वाहन को रोक कर चेक किया गया और बिना कागजात, बिना नंबर वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। नाबालिग वाहन चालक के वाहन चौकी में खड़ी कर, बाद पालक को थाना तलब कर पुन: वाहन चलाने देने पर कार्रवाई संबंध में समझाईश दिया गया।

इसी तरह अभियान में 26 मई को आदतन बदमाश शुभम यादव (22) द्वारा अपने ससुराल वालों को सार्वजनिक स्थान पर महिला से लड़ाई विवाद करने पर संघेय अपराध होने की प्रबल आशंका पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबंधक धारा 151, जाफौ के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट