राजनांदगांव

जेवरात और नगदी पार, सीसीटीवी में चोर की हरकत कैद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 मई। शहर के बाहरी कॉलोनी में रहने वाले रेल्वे के लोकोपायलट के घर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी रकम चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात के दौरान घर सूना था। बच्चे और पत्नी मायके गई हुई थी। इस दौरान चोरों ने सूनेपन का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी में चोरों की पूरी हरकत कैद हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के बाहर स्थित फरहद चौक के पास श्रीरामपुरम कालोनी के रहने वाले जागेश साहू रेल्वे में बतौर लोकोपायलट के पद पर कार्यरत है। 23 मई को वह अपने ड्यूटी में चले गए। दूसरे दिन 24 मई की सुबह 7 बजे जब वह घर पहुंचे तो चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद मामले की जानकारी लालबाग पुलिस को दी गई।
रेल्वे कर्मी का कहना है कि उनकी पत्नी बच्चों को लेकर बालोद स्थित अपने मायके गई। वह 23 मई को दोपहर ड्यूटी में चले गए। अगले दिन सुबह लौटने पर चोरों ने उनके घर में सेंध लगाया। चोरों की पूरी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोर ने रात लगभग 1.45 बजे के आसपास घर में प्रवेश किया।
पुलिस को रेल्वे कर्मी ने एक तोला वजनी सोने का एक नग चेन, 5 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 4 नग सोने की अंगूठी, 20 हजार रुपए कीमत का चांदी का करधन व 7 हजार नगदी समेत कुल पौने दो लाख की संपत्ति चोरी होने की जानकारी दी। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।