राजनांदगांव

पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत
25-May-2024 2:32 PM
पेड़ से टकराई बाइक, चालक की मौत

राजनांदगांव, 25 मई। मोहला-मानपुर जिले के सीतागांव इलाके में पेड़ से टकराने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार को घायल हालत में एम्बुलेंस की मदद से औंधी अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना 23 मई दोपहर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

मिली जानकारी के मुताबिक हानफर्सी गांव के रहने वाला ईश्वर कुजूर अपनी मोटर साइकिल से मामा के गांव सेंडावाही गया था। वापसी के दौरान वह अकेले मोटर साइकिल चलाते हुए जैसे ही गांव से एक किमी पहले पहुंचा, एक पेड़ से उसकी बाइक टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं उसके मोटर साइकिल के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। 

बाइक सवार को घायल हालत में एम्बुलेंस की मदद से औंधी अस्पताल लाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। तेज गति में बाइक चलाने के कारण यह हादसा हुआ और युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। 

गौरतलब है कि सीतागांव इलाके में लगातार सडक़ हादसे हो रहे हैं। पूर्व में भी सडक़ हादसों में क्षेत्र के युवाओं को जान गंवानी पड़ी। 
 


अन्य पोस्ट