राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 मई। अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने के मामले में पुलिस ने पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी को 50 शोले पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4500 रुपए एवं कुल बिक्री रकम 1100 रुपए कुल कीमत 5600 रुपए सहित शराब बिक्री करते पकड़ा गया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते 23 मई को थाना डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबिर से सूचना के आधार पर थाना डोंगरगांव में पुलिस टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया।
रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी द्वारा अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करने से आरोपी संतोष निर्मलकर ऊर्फ गंगभोई 34 साल निवासी राजा खुज्जी बस स्टैंड के पीछे को कुल 50 शोले पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 4500 रुपए एवं बिक्री रकम 1100 रुपए कुल रकम 5600 रुपए को बिक्री करते रंगे हाथों पकडक़र जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तारी की कार्रवाई कर अप. पंजी. कर विवेचना में लिया गया है।