राजनांदगांव

मठपारा में महापौर ने किया भूमिपूजन
05-Jul-2023 4:10 PM
मठपारा में महापौर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव, 5 जुलाई। गौण ब्राम्हण समाज की मांग पर मठपारा में सामुदायिक भवन विस्तार करने मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 20 लाख रुपए की स्वीकृति अनुसार महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में भवन विस्तार करने  भूमिपूजन किया। इस अवसर पर  मधुकर वंजारी, दुलारी बाई साहू, अमीन हुड्डा, अरूण दामले, मातादीन शर्मा, माया शर्मा उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट