राजनांदगांव
बरसात में घरौंदे की चिंता...
05-Jul-2023 12:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जुलाई। मूसलाधार बरसात की तेज बूंदों के मार से बचने के लिए इंसान के साथ पशु-पक्षियों को भी घर को दुरूस्त करने की स्वभाविक चिंता रहती है। खूबसूरत घरौंदा बनाने में माहिर बया पक्षी बरसात के मौसम में एक नया आशियाना बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते कैमरे में कैद हुई। घास के तिनको से बने घरौंदे में बया पक्षी सिर्फ बरसात के मौके पर ही ठिकाना लिए होती है, बाद में वह घोसला छोडक़र उड़ जाती है। (तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’/अभिषेक यादव)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे