राजनांदगांव

जिला शिक्षा अधिकारी ने किया रेंगाकठेरा स्कूल का निरीक्षण
04-Jul-2023 4:37 PM
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया रेंगाकठेरा स्कूल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता    
राजनांदगांव, 4 जुलाई। 
जिला शिक्षा अधिकारी के के बंजारे ने मोहला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाकठेरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित मिले।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालक व बालिका शाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र.छात्राओं से भेंट कर शाला में गणवेश वितरणए नि:शुल्क पुस्तक वितरण, मध्यान भोजन के संबंध में जानकारी लिया। छात्र -छात्राओं ने बताया कि उन्हें नि:शुल्क गणवेश व पुस्तक मिल गया है। निरीक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी उपेंद्र देवांगन साथ थे। 


अन्य पोस्ट