राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जुलाई। नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 2 के बजरंगपुर नवागांव में अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। जिसका महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में फीता काटकर पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य संतोष पिल्ले व राजा तिवारी, वार्ड पार्षद श्री अजय छेदैया विशेष रूप से उपस्थित थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में महापौर देशमुख ने समाज को बधाई देते हुए कहा कि, सामाजिक बंधुओं की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण होने से अब समाज के लोगों को सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के लिये एक उचित स्थान मिल गया।
उन्होंने कहा कि भवन बनने से समाज का विकास नहीं होता वरन एकजूट होकर समाज के लोगों के हित में कार्य करने से समाज के बच्चों को शिक्षित करने से समाज का विकास होता है। पटेल समाज भी अब किसी समाज से कम नहीं है, समाज में इसी प्रकार का सहयोग समय समय पर किया जायेगा।
कार्यक्रम के पूर्व में समाज के अध्यक्ष संतराम पटेल, उपाध्यक्ष केशव पटेल, सचिव नारायण लाल पटेल, कोषाध्यक्ष दयाराम पटेल, संरक्षक जीवन लाल पटेल सहित रीना पटेल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने मां शाकम्बरी देवी की पूजा अर्चनाकर सामुदायिक भवन का विधिवत लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उप अभियंता सुषमा साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।