राजनांदगांव

वाहन चोरी का आरोपी पकड़ाया
02-Jul-2023 4:10 PM
वाहन चोरी का आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 2 जुलाई। पेट्रोलिंग व पता तलाश के दौरान चोरी गई एक्टिवा के आरोपी को पुलिस ने पकडक़र न्यायिक रिमांड में भेजने की कार्रवाई की।

बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग व नाबालिक अपहृता गुमशुदा की तलाश की जा रही है। पेट्रोलिंग व पता तलाश के दौरान 14 मई 2023 को बसंतपुर थाना में दर्ज अप.क्र. 230/23 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी हुई एक्टिवा को आरोपी प्रभाष (18) सिद्धार्थ नगर वार्ड नं. 31 जिला दुर्ग द्वारा से पूछताछ एवं मेमोरेंडम कथन लिया गया।  आरोपी घटना दिनांक को अपराध करना स्वीकार किया व मोटर साइकिल एक्टिवा को  जिला अस्पताल राजनांदगांव के साइकिल स्टैंड से बरामद किया गया।  आरोपी को गिरफ्तार  कर न्यायिक  रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट