राजनांदगांव

शिवनाथ में नहाते एक की डूबने से मौत
02-Jul-2023 3:51 PM
शिवनाथ में नहाते एक की डूबने से मौत

 पिकनिक मनाने गए थे युवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 जुलाई। शिवनाथ नदी में नहाते  समय एक युवक गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बचाने गए युवक को ग्रामीणों द्वारा निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

बताया जा रहा है कि डूबने से हुई मौत और घायल युवक रिश्ते में भाई है। बताया जा रहा है कि उक्त घटना शुक्रवार की है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के तुलसीपुर इलाके के दर्जनभर युवक शुक्रवार को पिकनिक मनाने पनेका इलाके में गए थे। यहां पिकनिक मनाने के दौरान एक युवक नागेश्वर देवांगन नदी के गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देखकर एक युवक जो रिश्ते में भाई गुलशन देवांगन भी उसे बचाने पानी में छलांग लगा दी। इस बीच नहाने उतरा युवक नागेश्वर नदी के गहरे पानी में चला गया। वहीं बचाने नदी में छलांग लगाने वाले युवक गुलशन को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि डूबने वाला युवक नागेश्वर तुलसीपुर का रहने वाला है। इस घटना से तुलसीपुर क्षेत्र में शोक व्याप्त है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।


अन्य पोस्ट