राजनांदगांव
वर्षा जनित बीमारी की रोकथाम के निर्देश
30-Jun-2023 4:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जून। वर्षा ऋतु में वर्षा जनित बीमारियों के रोकथाम हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम के स्वास्थ्य एवं तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं जल विभाग के अधिकारी को वर्षाजनित बीमारियों तथा डेंगू, मलेरिया के रोकथाम हेतु आवश्यक कार्रवाई करने कहा है।
उन्होंने साफ सफाई के तहत नालियों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठाने डोर टू डोर कचरे का संग्रहण, पानी भरान वाले क्षेत्र में नाले नालियो की नियमित सफाई, गड्ढे में पानी भरने पर कच्ची नाली खोद कर पानी की निकासी कराने के अलावा पेयजल स्थलों पर ब्लीचिंग आदि का छिडक़ाव एवं सड़े गले पदार्थो का विक्रय पर नियंत्रण सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किये है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे