राजनांदगांव

कच्ची शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
30-Jun-2023 4:08 PM
कच्ची शराब के साथ  आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 जून। कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़  प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में 29 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम  घोरतलाव  से तेलिनबाधा जाने वाली रोड़ किनारे आम पेड़ के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी तुलसीराम उर्फ  सतीश उईके के पास से 4 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 480 रुपए को जब्त  कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 38/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट