राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। अवैध रूप से शराब बिक्री करने के मामले में सुरगी पुलिस चौकी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 40 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम को जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को ग्राम सुरगी में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस चौकी सुरगी प्रभार उप निरीक्षक हेमवंत चंद्राकर के नेतृत्व में पुलिस चौकी सुरगी दो टीम गठित कर मौके पर रवाना किया। जिनके द्वारा ग्राम सुरगी में खरखरा नदी पुल के पास घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री करते आरोपी लोकेश ढीमर 30 साल निवासी राहुल नगर लखोली को रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम 240 रुपए जब्त किया गया। इसी तरह दूसरी टीम ने ग्राम सुरगी में बुचीभरदा तिराहा के पास आरोपी अनिल ढीमर 39 साल निवासी सुरगी वार्ड नं. 15 भाठापारा को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्ज से 18 पौवा देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम 450 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर विधिवत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया है।