राजनांदगांव

नि: शुल्क प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। गुरुकुल एकेडमी द्वारा निर्धन बच्चों के लिए आयोजित दस दिवसीय नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर का समापन सामाजिक कार्यकर्ता सतीश भट्टड़ के मुख्य आतिथ्य एवं सीए रूपम सोनक्षत्रा की अध्यक्षता व संस्था के डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता व सुमित जैन के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भट्टड ने कहा कि प्राचीन भारत के गुरुकुल की शिक्षा प्रणाली बेहद सुदृढ़ थी, जिसे अंग्रेजी हुकूमत ने पंगु बना दिया। उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि कॉलेज स्तर के प्राध्यापकों को प्राइमरी स्कूलों में व प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को कॉलेज में नियुक्त किया जाना चाहिए था। बच्चों की प्रारंभिक नीव मजबूत हुई तो आने वाले भविष्य की चुनौतियों से निपटने में वे सक्षम रहेंगे। श्री भट्टड़ ने गुरुकुल एकेडमी को निर्धन बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर की सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते रूपम सोनक्षत्रा ने बच्चों से कहा कि आप खूब खेलकूद के साथ पूरे जोश से पढ़ाई में भी मन लगाएं। ये ही आपके भविष्य को संवारने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि अपने द्वारा अर्जित ज्ञान जीवन में बहुत काम आता है। गुरुकुल एकेडमी के प्रशांत गुप्ता ने बताया कि वे पिछले पांच वर्षों से निर्धन बच्चों को कम्प्यूटर का नि:शुल्क प्रशिक्षण देते आ रहे हैं। इस बार भी 75 बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर बेसिक, एमएस ऑफिस, इंटरनेट व अन्य तकनीकी का प्रशिक्षण विनोद टंडन, राकेश साहू, रेशमा मेश्राम द्वारा सभी बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ दिया गया।