राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 58 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर अंकुश हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम तैयार कर अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में 21 जून को सूचना प्राप्त हुआ कि बस स्टैंड डोंगरगढ़ के पास विनोद मरकाम एवं दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ़ में सिद्धार्थ फूले व बधियाटोला इमली पेड़ के पास संजय पटनायक द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर विक्रय कर रहे है। पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई है। आरोपियों को अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
आरोपियो के विरूद्ध पृथक-पृथक से अपराध क्रमांक 386/23, 387/23, 388/23 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरूध्द लगातार कार्रवाई की जाएगी। इसी कड़ी में जमीन संबंधी विवाद व हमेशा मारपीट लड़ाई-झगड़ा करने में संलिप्त रहने वाले वाले 6 आरोपियों के विरूद्ध क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने धारा 107, 116 (3) जाफौ की कार्रवाई की गई।
————----