राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 पौवा गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब एवं 18 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 21 जून को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लिटिया पेट्रोल पंप के पास आरोपी चिंटूराम 44 साल निवासी बोईरडीह के कब्जे से 20 पौवा गोल्डन अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 250 रुपए तथा ग्राम मरेठा नवागांव के पास आरोपी रामचंद्र निषाद 32 वर्ष निवासी ग्राम भंवरमरा के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 210 रुपए जब्त किया गया।
आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करते पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 185/23, 186/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।