राजनांदगांव

बच्चों ने आंख में पट्टी बांधकर बताए नोट के नंबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा लगातार की जा रही रचनात्मक कार्यो की दिशा में एक और कार्य 6 से 14 वर्ष के बच्चों के मानसिक एकाग्रता, याददाश्त, दृढ आत्मविश्वास में वद्धि को लेकर मिड ब्रेन एक्टीवेशन वर्कशॉप का नि:शुल्क आयोजन तहसील साहू संघ डोंगरगांव के तत्वावधान में कर्मा भवन मटिया रोड में आयोजित किया। जिसका शुभारंभ जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू ने किया।
इस अवसर पर अमरनाथ साहू, हेमंत साहू, धनराज साहू, सुरेन्द्र साहू, डॉ. दयालू साहू, कौशल साहू, पुरुषोत्तम साहू, महेश साहू, ढालसिंह साहू, नूतन साहू, प्रमोद साहू आदि थे।
कार्यशाला मिड ब्रेन एक्टीवेशन प्रशिक्षक भास्कर साहू, मेश हिरवानी ने अपने सहयोगी रूचि हिरवानी, मोहन वर्मा, ईशांत साहू द्वारा दिनभर डोंगरगांव व ग्रामीण क्षेत्र से आए बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से याददाश्त व मानसिक एकाग्रता बढ़ाने का अभ्यास कराया। कार्यशाला के अंत में भाग लेने वाले बच्चंों में आश्चर्य लगने वाले परिणाम देखने को मिला। जिसमें आंख पर पट्टी बांधकर कलर की पहचान बताना, चित्र की पहचान, कितने के नोट व नोट के नंबर को बताना आदि, बच्चों के पालक व आयोजन समिति के पदाधिकारी भी अधिकांश बच्चों का टेस्ट लिया। जिसमें अधिकांश बच्चों में चमत्कारिक परिणाम देखने को मिला।
कार्यशाला का समापन संध्या 6 बजे तहसील साहू संघ के पदाधिकारी, बच्चों के अभिभावकों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। अमरनाथ साहू व हेमंत साहू समापन अवसर पर योगदान देने वाले पदाधिकारी, अभिभावक व प्रशिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक भास्कर साहू व मेश कुमार हिरवानी का तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा सम्मान किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी घनश्याम साव ने दी।