राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीडि़ता को केसीजी पुलिस ने मध्यप्रदेश से बरामद कर आरोपी को पकड़कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 17 दिसंबर 2020 को रिपोट्र दर्ज कराया कि उसकी पुत्री 17 दिसंबर 2020 को बिना बताए कहीं चली गई। आसपास व रिश्तेदारों में पतातलाश किया, कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर अपहृता को काई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने के संदेह पर अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी एवं अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।
विवेचना के दौरान अपहृता को आरोपी मोहनलाल अजमेरिया के साथ मध्यप्रदेश के नागदा उज्जैन में होना पाए जाने पर केसीजी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों एवं आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया जाकर प्रकरण निराकरण करने निर्देशित किया गया था। जिसमें वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मध्यप्रदेश रवाना किया गया था, जो पीडि़ता को आरोपी मोहनलाल अजमेरिया से बरामद कर पीडि़ता क महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। पीडि़ता के कथनानुसार आरोपी मोहनलाल अजमेरिया के विरूद्ध धारा 366, 376(2) (ढ) भादवि पाक्सो एक्ट 4, 6 जोड़कर आरोपी मोहनलाल को 21 जून को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।