राजनांदगांव

आज दिनभर बादलों के डेरा जमाने से तापमान लुढ़का, बुधवार दोपहर बाद आधा घंटा बारिश
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जून। मई और जून के महीने में भीषण गर्मी से उबल रहे लोगों को बुधवार को दोपहर बाद हुई बारिश से राहत मिली। प्री-मानसून की बूंदे पड़ते ही तापमान तेजी से गिर गया। गुरुवार को दिनभर बादलों के डेरा जमाने से पारा लुढ़क गया। जिले में कहीं तेज और कहीं मध्यम बरसात होने से लोगों को गर्मी की बढ़ती आफत से छुटकारा मिला। प्री-मानसून सिस्टम से आधा घंटा तेज बारिश हुई। मई और जून के महीने में इस साल भीषण गर्मी पड़ी। बताया जा रहा है कि मौसम का रूख बदलते ही दिन में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है। आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर मानसूनी बारिश होने से पारा और भी नीचे चला जाएगा। बताया जा रहा है कि वातावरण अब धीरे-धीरे बदलने लगेगा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में मानसून की जिले में आमद की संभावना जाहिर की है। बुधवार को दोपहर बाद आसमान में अचानक काले मेघ मंडराने लगे। तेज हवाओं के असर से गर्म हवाएं नदारद हो गई। इसके बाद तेज बूदों के साथ बारिश शुरू हुई। शुरूआती बारिश के बाद उमस बढऩे की भी संभावना जताई गई है। मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने तक उमस से लोगों को परेशान होना पड़ेगा।
इधर प्री-मानसून सिस्टम के बीच बिजली कंपनी ने भी जमकर परेशान किया। मंगलवार रात हवा की गति कुछ तेज थी। इस दौरान कई हिस्सों में बार-बार बिजली गुल की स्थिति बनती रही। शहर के ही ममता नगर, तुलसीपुर सहित पटरीपार के वार्डों में देर रात एक से डेढ़ घंटे तक बिजली बंद रही। गर्मी के बीच बिजली गुल की इस समस्या ने लोगों को परेशान कर दिया। आक्रोशित लोगों ने लगातार बिजली कंपनी में शिकायतें भी की। आम लोगों को बिजली का इंतजार था। वहीं किसान खेती के लिए जल्द बारिश की उम्मीद लगाए हुए हैं।