राजनांदगांव

जनचौपाल : सफाई, पानी टंकी निर्माण समेत अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे लोग
21-Jun-2023 3:31 PM
जनचौपाल : सफाई, पानी टंकी निर्माण समेत अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे लोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जून। कलेक्टर डोमन सिंह ने प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली कलेक्टर जनचौपाल के अंतर्गत कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आम लोगों की समस्याएं सुनी। जिले के विभिन्न स्थानों से लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर कलेक्टर सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे। कलेक्टर ने जनचौपाल में पहुंचे आगंन्तुको की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उनकी परेशानियों को दूर करने और उन्हें राहत पहुंचाने सभी अधिकारी तत्परतापूर्वक कार्य करें। जनचौपाल में मांगों एवं शिकायतों से संबंधित 62 आवेदन प्राप्त हुए।

जनचौपाल में ग्राम झिकादाह निवासी चंद्रशेखर बंजारे ने अपना और पत्नी श्रीमती पूनम बंजारे का श्रम कार्ड बनाने लोक सेवा केन्द्र में आवेदन किया था, लेकिन अभी तक नहीं बनने पर कलेक्टर से मुलाकात की। कलेक्टर ने इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते श्रम विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार श्रम कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह जिले के अन्य क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की और आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

डोंगरगढ़ के ग्राम बोरतालाब निवासी कावेरी  मानिकपुरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलाने मांग की।

़ ग्राम बोरतालाब निवासी मंजूबाई साहू ने भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत करने के लिए आवेदन किया।

ग्राम पटेवा के किसानों ने ग्राम पटेवा में भूमि सीमांकन के कार्य में विलंब होने की शिकायत करने पहुंचे थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्राम तिलईरवार निवासी बंशीलाल ने बीपीएल सर्वे सूची में नाम जोड़ऩे आवेदन किया।

राजनांदगांव शंकरपुर निवासी थलेश्वर साहू ने अपने पिता की मृत्यु उपरांत अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया। ग्राम पंचायत खुर्सीटिकुल के हाईस्कूल में आहाता निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान के लिए आवेदन किया गया। ममतानगर निवासी नीलमणी ने पति की मृत्यु के उपरांत पेंशन नहीं मिलने के संबंध में शिकायत की। कौरिनभाठा वार्ड नंबर 44 के वार्डवासियों ने वार्ड में निर्मित नाली की साफ-सफाई एवं मरम्मत कराने के संबंध में शिकायत की। ग्राम कांकेतरा के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 के निवासियों ने पानी टंकी निर्माण को अन्य जगह बनाने के संबंध में आवेदन दिया।


अन्य पोस्ट