राजनांदगांव

अदरक 2 सौ और टमाटर के दाम 60 रुपए
16-Jun-2023 9:38 PM
अदरक 2 सौ और टमाटर के दाम 60 रुपए

लोकल बाडिय़ों से आवक घटने से महंगी हुई सब्जी-तरकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जून। सब्जी बाजार में तरकारियों के दाम अब रफ्तार पकड़ रहे हैं। अलग-अलग सब्जियों की कीमतें बढऩे लगी है। पिछले कुछ दिनों के भीतर  अदरक के दाम 200 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं टमाटर की कीमत 60 रुपए किलो पहुंच गई है।

फुटकर व्यापारियों का कहना है कि टमाटर के दाम में और उछाल आएगा। स्थानीय बाडिय़ों से सब्जी की आवक घटने के असर से सब्जी-तरकारी के दाम बढऩे लगे हैं। धनिया पत्ती की महक भी किचन से गायब हो गई है। गृहणियों के लिए महंगी सब्जियों के चलते किचन के बजट को सम्हालना मुश्किल हो रहा है। देशी सब्जियों की जगह हाईब्रिड तरकारी ने जगह ले ली है। हाईब्रिड सब्जियों के कीमतों में भी गिरावट नहीं है। फुटकर सब्जी व्यापारी बढ़ते सब्जी की कीमतों से परेशान हैं। सब्जी के दाम सुनकर ग्राहक उल्टे पांव लौट रहे हैं। औसतन हर सब्जियां 50 से 60 रुपए किलो तक पहुंच गई है। बरबकट्टी, ग्वार फल्ली की कीमत प्रति पाव 20 रुपए है। कटहल और ढेंस के दाम भी बढ़ते चले जा रहे हैं। तरकारियों में चौलाई और चेच भाजी भी महंगे दाम पर बिक रही है। हरी मिर्च भी 40 रुपए किलो तक पहुंच गई है।

सब्जी बाजार में भाजी-तरकारी के शौकीन लोगों को महंगे दाम पर खरीदी करनी पड़ रही है। अदरक की कीमत  से खरीददार भी उलझन में पड़ गए हैं। मसालेदार सब्जियों के शौकीन लोगों को अदरक की खरीदी के लिए सोचना पड़ रहा है। सब्जियों में टमाटर की जरूरत  के कारण लोग महंगे दाम पर खरीददारी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अगस्त-सितंबर के बाद स्थानीय बाडिय़ों से सब्जी की आवक तेज होगी। बाजार में सब्जियों की पूर्ति के लिए दीगर राज्यों से आवक बढ़ी है। गोभी और पत्ता गोभी की कीमत भी 60 रुपए तक पहुंच गई है। करेला का भाव भी कम नहीं हुआ है। पिछले कुछ सालों में जून-जुलाई का महीना महंगी सब्जी के लिए जाना जाता है। दूसरे प्रांतों से सब्जियों की आवक तेज होने के बावजूद दाम में कमी नहीं आ रही है। बहरहाल हर सब्जियां महंगी होती चली जा रही है। स्थानीय बाड़ी से आवक बढऩे के बाद ही लोगों को सस्ती सब्जियां नसीब होंगी।


अन्य पोस्ट