राजनांदगांव

शनि मंदिर में कल विविध आयोजन
23-Jul-2025 5:13 PM
शनि मंदिर में कल विविध आयोजन

राजनांदगांव, 23 जुलाई। श्रावणी या हरियाली अमावस्या 24 जुलाई को शहर में शनि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्राचीन शनि मंदिर कामठी लाइन में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंदिर के सेवक दिलीप शर्मा ने बताया कि 24 जुलाई को अलसुबह 4 बजे महाभिषेक व दोपहर 01 बजे यज्ञ पश्चात भंडारा वं रात 7.30 बजे महाआरती होगी। रात्रि 8 बजे से रामचरित मानस के सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।


अन्य पोस्ट