राजनांदगांव

मोहारा फिल्टर प्लांट में एलम की कमी से पानी सप्लाई व्यवस्था पटरी से उतरी
23-Jul-2025 3:53 PM
मोहारा फिल्टर प्लांट में एलम की कमी से पानी सप्लाई व्यवस्था पटरी से उतरी

मानसून में प्यासा रहा शहर, अफसरों ने कहा ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जुलाई। शहर के मोहारा स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में एलम (फिटकरी) की कमी से शहर की पेयजल आपूर्ति पटरी से उतर गई है। यह एक बड़ी लापरवाही है। एलम का खासतौर पर बरसात के मौसम में बड़े स्तर पर उपयोग होता है।

मटमैले और दूषित पानी को संक्रमित रहित करने के लिए एलम की खपत बरसात के मौसम में अधिक होती है। इसके बावजूद एलम का स्टॉक नहीं रखा गया। अब अफसर जहां ठेकेदार पर कार्रवाई करने की बात कहकर जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ रहे हैं। वहीं नगर निगम प्रशासन की ओर से मोटर जलने की वजह को भी पेयजल आपूर्ति बाधित होने का हवाला दिया जा रहा है। कुल मिलाकर मानसून के सीजन में शहर में पेयजल संकट रहा। गर्मी से आज पर्यन्त भी कई इलाकों में सुबह-शाम पानी देने की व्यवस्था बहाल नहीं हुई है।  जबकि नगर निगम की ओर से जल्द ही  दोनों वक्त शुद्ध पेयजल देने का दावा किया जा रहा है। इस बीच फिल्टर प्लांट में एलम की कमी से वॉटर का ट्रीटमेंट रोकना पड़ गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने मौके पर जाकर एलम की समुचित उपलब्धता की जानकारी ली। वह भी हैरान रह गए कि 15 दिन का अतिरिक्त स्टॉक रखने के शर्तों को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया है। मोहारा फिल्टर प्लांट में रोजाना 110 एमएलडी पानी ट्रीटमेंट के बाद पेयजल के लिए रिलीज किया जाता है। बताया जा रहा है कि निजी कंपनी को एलम आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। एक जानकारी के मुताबिक मोहारा में 27 एमएलडी, 17 एमएलडी और 10 एमएलडी के 3 वॉटर प्लांट है। रोजाना शहर की प्यास बुझाने के लिए 110 एमएलडी यानी 2 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई की जाती है। बताया जा रहा है कि एक निजी कंपनी तेज कंट्रक्शन को वाटर ट्रीटमेंट के लिए एलम की सप्लाई करने का जिम्मा दिया गया है। निजी कंपनी के हाथ काम आते ही व्यवस्था पटरी से उतर गई है।

कोताही बर्दाश्त नहीं - मधुसूदन

महापौर मधुसूदन यादव शाम को पेयजल सप्लाई बाधित होने के मामले में कड़ा रूख अख्तियार किया है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अति आवश्यक सेवाओं में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पेयजल आपूर्ति  व्यवस्था के बिगडऩे की जानकारी मिलते ही महापौर जल संयंत्र गृह पहुंचे। उन्होंने पंप दुरूस्त रखने तथा एलम सहित अन्य आवश्यक समाग्री का पर्याप्त भंडारण रखने के निर्देश दिए। उन्होंने तेजस कंपनी के इंचार्ज  नितिन पाटिल से कहा कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते एलम का एक माह का स्टाक रखे और समय-समय पर समाग्री की उपलब्धता के आधार पर सभी समाग्री की पर्याप्त भंडारण रखे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते कहा कि पेयजल जैसे अति आवश्यक सेवा में कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी। रॉ-वाटर पाईप लाइन खराबी एवं सट-डाउन पर नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने जल विभाग के अधिकारियों को तत्काल मरम्मत कर व्यवस्था दुरूस्त करने निर्देशित किया।

 शहर को पिलाया जा रहा गंदा पानी - पिल्ले

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने कहा कि शहर में जब से भाजपा सत्ता में आई है, जनता को बिजली, पानी, सडक़, साफ.-सफाई सभी के लिए रोना पड़ रहा है।

हद तो तब हो गई, जब बारिश के दिनों में शहर की जनता को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। नदी में पानी होने के बावजूद शहर की जनता को मात्र एक टाइम पानी दिया जा रहा है और दिया भी जा रहा है तो गंदा पानी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में फिटकरी की कमी एक बड़ा गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि बगैर फिटकरी के साफ किए पानी जनता को पिलाया जा रहा है। शहर में इससे पीलिया डायरिया फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि मोहारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था ठीक नहीं की गई और यहां की स्थिति सुधार कर जल्द ही शहरवासियों को दो टाइम पानी नहीं दिया गया तो वे शहर की जनता और कांग्रेसी पार्षदों को साए लेकर निगम के सामने धरना आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।


अन्य पोस्ट