राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में 24 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 39 लाख 66 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके अंतर्गत ग्राम मुड़पार में शेड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए, ग्राम बरगा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम रानीतराई में शेड निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रुपए, ग्राम भोथीपारखुर्द में शेड निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, ग्राम जंगलेसर में निर्मल घाट निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए एवं सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, ग्राम इंदामरा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम सुकुलदैहान में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, ग्राम बम्हनी में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, ग्राम धनगांव में नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 91 हजार रुपए, ग्राम बरगा में नाली निर्माण कार्य के लिए 5 लख 91 हजार रुपए, ग्राम भानपुरी में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, ग्राम रीवागहन में निर्मल घाट निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार रुपए एवं सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, ग्राम बांकल में नाली निर्माण कार्य के लिए 3 लाख 94 हजार रुपए, ग्राम फरहद में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए।
इसी प्रकार ग्राम रवेली में निर्मला घाट निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, ग्राम भर्रेगांव में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, ग्राम कांकेतरा में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, ग्राम करेला में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, ग्राम तिलई में सीसी रोड निर्माण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, ग्राम उपरवाह में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम जोरातराई में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, ग्राम कांकेतरा में निर्मला घाट निर्माण के लिए 2 लाख 60 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।