राजनांदगांव

महिला वेट लिफ्टरों का जूनियर-सीनियर चैम्पियनशिप पर कब्जा
23-Jul-2025 4:39 PM
महिला वेट लिफ्टरों का जूनियर-सीनियर चैम्पियनशिप पर कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई।
 एक दिवसीय अस्मिता खेलों इंडिया महिला भारोत्तोलन (वेट लिफ्ंिटग) स्पर्धा दुर्ग पाटन स्थित झीट (महुदा) गांव में आयोजित हुआ।  प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ भारोत्तोलन के अध्यक्ष एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि  के रूप में शामिल हुए।

प्रतियोगिता के संबंध में जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि इस स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 125 महिला वेट लिफ्टर खिलाड़ी भाग लिए।
जिसमें रायपुर, दुर्ग, धमतरी, बालोद, कोरबा, जगदलपुर, बलौदा बाजार, भिलाई आदि जिलों से खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।  जिसमें राजनांदगांव के महिला वेट लिफ्टरों ने 9 गोल्ड, 11 सिल्वर व दो ब्राउंस मेडल लेकर जूनयिर और सीनियर वर्ग में विनर रहे और चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। वहीं सब जूनियर उप विजेता रही।  उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लिए वेट लिफ्टर खिलाड़ी का सितम्बर महीने में कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। उक्त जानकारी जिला भारोत्तोलन के सचिव अशोक श्रीवास ने दी।


अन्य पोस्ट