राजनांदगांव

ट्रक से 22 लाख का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार
23-Jul-2025 4:44 PM
ट्रक से 22 लाख का  गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जुलाई। नेशनल हाईवे में सोमनी पुलिस ने एक ट्रक से 22 लाख का गांजा की खेप बरामद की है। सोमनी पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से महाराष्ट्र जा रही स्पंज आयरन से भरी एक ट्रक में गांजा की खेप जा रही है। पुलिस ने नाकेबंदी कर ट्रक से जांच के बाद प्लास्टिक की बोरियों में भरे गांजा बरामद किया। बताया जा रहा है कि बाजार में गांजे की कीमत लगभग 22 लाख रुपए है।

मंगलवार को एएसपी राहुल देव शर्मा ने मीडिया को बताया कि  21 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से गांजा जैसा मादक पदार्थ ट्रक में छुपाकर ओडिशा से महाराष्ट्र ले जा रहा है, जो दुर्ग से राजनांदगांव जीई रोड होते हुए निकलने वाली है। सूचना पर सोमनी थाना प्रभारी के नेतृत्व में सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने सोमनी थाना के सामने नाकाबंदी लगाकर उक्त ट्रक का इंतजार किया, जो दुर्ग की ओर से आते दिखा, जिसे घेराबंदी कर रोककर चालक-परिचालक को हिरासत में लेकर  वाहन चालक व परिचालक की उपस्थिति में वाहन की तलाशी पर वाहन में स्पंज आयरन भरा हुआ था। जिसके पीछे डाला के पीछे में 8 प्लास्टिक बोरियों में पीवीसी टेप से लिपटा बंडल भरा गांजा मादक पदार्थ मिला, जिसे तौल कराने पर बोरियों सहित 215 किग्रा गांजा कीमती 21 लाख 50 हजार रुपए होना पाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक व परिचालक भरत कुमार सिंह 32 साल साकिन ताजपुर थाना माझी जिला छपरा बिहार एवं पुरनलाल लडिया उर्फ  राजू  लाल 28 साल साकिन ग्राम कुब्रोड़ा (रिचई) थाना सुआताला जिला नसिंगपुर मप्र हाल झांकडपारा धनकौडा थाना सदर धानुपाली जिला संबलपुर ओडिशा से पूछताछ करने पर बताया कि 20 जुलाई को कच्चा लोहा (स्पंज आयरन) को कौशल फेरो मेटल प्रा. लि. से भरकर शाम करीबन 5.30 बजे वहां से जलना महाराष्ट्र के लिए निकले।

रात्रि करीबन 8 बजे संबलपुर ढाबा में खाना खाने के बाद वे दोनों गाड़ी के पास आए तो एक व्यक्ति उनसे बोले कि पार्सल ले जाओगे, एक बोरे का 5 हजार रुपए देंगे,  तब वे दोनों पार्सल ले जाने के लिए राजी हो गए। सोहेला के एक किमी पहले करीबन 12 बजे रात्रि में तीन आदमी टेम्पू से 8 बोरियों में माल लेकर आए। दोनों चालक और परिचालक पैसे के लालच में आकर गांजा पार्सल को महाराष्ट्र ले जाने तैयार हो गए। आरोपियों का कृत्य धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाए जाने से धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

 आरोपियों से बोरी सहित 215 किग्रा गांजा कीमती  करीबन 21 लाख 50 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमती 25 लाख रुपए, दो मोबाइल 25 हजार रुपए जुमला कीमती 46 लाख 75 हजार रुपए को विधिवत जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट