राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जुलाई। कांग्रेसियों द्वारा भूपेश बघेल के पुत्र के समर्थन में प्रदेशभर में किए गए कांग्रेस के आंदोलन को ढकोसला बताते जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने पलटवार करते कहा कि कॉल ब्लॉक आबंटन को लेकर कांग्रेस पार्टी और भूपेश बघेल के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चोरी और सीना जोरी का उदाहरण बार-बार प्रस्तुत कर रही है।
श्री राजपूत ने कहा कि भूपेश ने 23 जून 2011 को केंद्र में कांग्रेस की सरकार रहते तारा परसा ईस्ट कोल ब्लॉक को खोलने का प्रस्ताव दिया गया था, जब छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, तब अडानी को दो बड़ी खदानें गारे पेलमा सेक्टर 2 और राजस्थान में केते एक्सटेंशन ब्लॉक का ऑपरेटर बनाया गया।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हंै कि 5 वर्ष में छत्तीसगढ़ को 10 जनपद का चारागाह बना दिया था। भूपेश सरकार के कार्यकाल में शराब घोटाले, कोयला घोटाला, चावल घोटाला, गौठान घोटाला से लेकर पीएससी घोटाले तक में प्रदेश के संसाधनों को जमकर लूट गया। आज जब इस घोटाले के आरोपी को एक-एक कर प्रदेश सरकार पकड़ रही है और सबूत की प्रमाणिकता के साथ सभी जेल जा रहे हैं, सभी आरोपी के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है, परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि कांग्रेसी इसे राजनीतिक मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं।