राजनांदगांव

ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर की चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू बीते दिनों विधानसभा क्षेत्र के अंदरूनी व अति संवेदनशील गांवों में लोगों के बीच पहुंची। क्षेत्र में उन्होंने देर रात तक चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते उनके सुझावों पर चर्चा की। वहीं रात को नक्सल प्रभावित क्षेत्र झिटिया में ग्रामीण के घर रूकी। मंगलवार को विधायक श्रीमती साहू अंबागढ़ चौकी इलाके के अंदरूनी गांव के दौरे पर रही।
इस दौरान उन्होंने गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनते उनसे चर्चा की। इसकी शुरूआत ग्राम मुंजाल से हुई। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि पुल निर्माण की आवश्यकता है। इसके न होने से बारिश में दिक्कतें बढ़ जाती है। विधायक ने तत्काल ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण के बाद यहां पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। देर शाम विधायक घोर नक्सल प्रभावित ग्राम झिटिया पहुंची। नागरिकों ने उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इसके बाद स्कूल में चौपाल लगाकर विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों की बातें सुनीं। विधायक ने मांग पर तत्काल यहां गांव में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 4 लाख सहित एक ट्रांसफार्मर और एक बिजली पोल के लिए घोषणा की।
इस दौरान अनिल मानिकपुरी, छोटेलाल कटेंगा, बारसूराम कुमेटी, मुकेश सिन्हा, रजिया खान, बेनी साहू, जीतलाल, शंकर यादव, कमलेश वर्चो, शम्मी कुरैशी, प्रमोद ठलाल, भैय्याराम कुंजाम सहित सरपंच पंच व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।