राजनांदगांव

राजनांदगांव, 10 जून। पेंशनर्स एसोसिएशन राजनांदगांव की बैठक परंपरा अनुसार प्रत्येक माह के द्वितीय सोमवार को किया जाता है। इस माह की मासिक बैठक 12 जून को मुख्य अतिथि प्रांताध्यक्ष एवं संरक्षक हाजी डॉ.केबी गाजी एवं अध्यक्षता डीएन साहू जिलाध्यक्ष राजनांदगांव के सानिध्य में पेंशनर एसोसिएशन भवन ठाकुर प्यारेलाल सिंह शाला परिसर राजनांदगांव में आहूत किया गया है।
बैठक के मुख्य विषय संस्था, संगठन को प्रभावशाली बनाने प्रदेश स्तरीय फेडरेशन द्वारा आहूत धरना प्रदर्शन 10 अप्रैल 2023 के परिप्रेक्ष्य में जानकारी एवं आगे की रणनीति तैयार करना। पेंशनरों की समस्या का निदान, नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाना एवं सम्मान पत्र भेंट करना। इस माह जिन सदस्यों का जन्मदिन है, उनका जन्म उत्सव मनाना, जो साथी हमसे बिछुड़ गए हैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना तथा अंत में सभा का समापन राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा। संगठन के पदाधिकारीगण केपी सिंह, एसके सिंह, आरके दुबे, व्हीडी तिवारी, जीआर देवांगन, डीडी पांडेय, बीटी वाल्दे आदि ने संगठन हित में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने अपील की है।