राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जून। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन की विशेष पहल से जिले के शिक्षित युवाओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा नि:शुल्क कोचिंग प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए जिले के स्थानीय अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा 12 जून को आयोजित किया जाएगा।
प्राक्चयन परीक्षा दोपहर 2से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्राक्चयन परीक्षा के लिए शासकीय नवीन महाविद्यालय मोहला में रोल नंबर 23060001 से 23060310 तक तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला में रोल नंबर 23060311 से 23060590 तक केन्द्र बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राक्चयन परीक्षा ओएमआर एवं वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसके पाठ्यक्रम में छत्तीसगढ़ व भारत का सामान्य ज्ञान, गणित तथा रिजनिंग, हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा, सामान्य विज्ञान तथा समसमायिकी विषय शामिल होंगे। अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र और काला बॉलपांईंट पेन लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होंगे। परीक्षा केन्द्र में मोबाईल, केलकुलेटर, घड़ी इत्यादि सामग्री वर्जित है। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।
उल्लेखनीय है कि जिले के स्थानीय युवाओं को यूपीएससी, सीजीपीएससी, सीजी व्यापम एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग अनुबंधित निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटि मद अंतर्गत गोदावरी पावर एवं इस्पात लिमिटेड के विशेष योगदान से जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान किया जा रहा है।