राजनांदगांव

8 मेडिकल स्टोर में औचक निरीक्षण
09-Jun-2023 4:34 PM
8 मेडिकल स्टोर में औचक निरीक्षण

 प्रतिबंधित दवाईयों को लेकर जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 जून। छुईखदान पुलिस और ड्रग विभाग की टीम ने छुईखदान क्षेत्र के 8 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। साथ ही नशीली और प्रतिबंधित दवाईयों की बिक्री नहीं करने समझाईश दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में प्रतिबंधित नशीली दवाई की बिक्री पर पूर्णता अंकुश लगाने 8 जून को छुईखदान पुलिस स्टॉफ एवं ड्रग इंस्पेक्टर प्रियंका ध्रुव की संयुक्त टीम द्वारा छुईखदान नगर पंचायत स्थित 8 मेडिकल स्टोर का आकस्मिक चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान कोई आपत्तिजनक दवाई नहीं मिला। मौके पर सभी मेडिकल संचालकों को आवश्यक समझाइश दिया गया।

 बैठक लेकर दी समझाईश

खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास द्वारा शहर के सभी मेडिकल दुकान संचालकों की 8 जून को बैठक ली गई। बैठक के दौरान सहायक आयुक्त संजय सिंह ठाकुर, औषधि निरीक्षक प्रियंका ध्रुव द्वारा नशीली  दवाइयां नहीं बेचने की समझाइश दी गई। साथ ही अनाधिकृत व्यक्तियों को नशीली दवाई बिक्री करने पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाने की चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट