राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। हजरत बाबा सय्यैद जलालुद्दीन शाह रहमतुल्लाह अलैह के 46वें उर्स के मौके पर दो दिवसीय भव्य कव्वाली का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर दरगाह को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र रही। वहीं इस आयोजन को देखने के लिए राजनांदगांव शहर सहित पड़ोसी जिले एवं पड़ोसी राज्य के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
19 मई को कव्वाली का जबर्दस्त मुकाबला जनाब आमिल आरिफ व फहीम गुलाम वारिस के साथ हुआ। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश महासचिव पीसीसी शाहिद यशिनी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम कोठारी व कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा किया गया।
दूसरे दिन 20 मई को मुज्तबा अजीज नाजा अ सरफराज चिश्ती के कलाम का जायरीनों ने जबरदस्त लुत्फ उठाया। मुख्य अतिथि के तौर पर श्रम कल्याण मंडल के चेयरमैन शफी अहमद, हज कमेटी के चेयरमैन असलम खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, श्रम कल्याण मंडल के सदस्य शारिक रईस खान, रमेश डकालिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, रूबी गरचा, फिरोज अंसारी, ब्लाक अध्यक्ष आसिफ अली, सूर्यकांत जैन, वीरु चौहान, अशरफ हुसैन, तैयब खान, मानव देशमुख उपस्थित थे। दरगाह कमेटी के सदर जनाब हाजी मंसूर अंसारी व उर्स कमेटी के अध्यक्ष जनाब शकील रिजवी ने सभी का शुक्रिया अदा किया।