राजनांदगांव

कलेक्टर ने नक्सल पीडि़त परिवार को दी सहायता राशि
18-May-2023 4:00 PM
कलेक्टर ने नक्सल पीडि़त परिवार को  दी सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मई।
कलेक्टर एस. जयवर्धन ने जिले के औंधी थाना के नक्सल प्रभावित ग्राम तुकाम पहुंचकर नक्सल पीडि़त परिवार श्रीमती आरती टोप्पो को उसके पति मनजीत टोप्पो की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दिए जाने पर शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि 5 लाख रुपए की चेक प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार, सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन आकाश मरकाम, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, एसडीओपी मानपुर मयंक तिवारी, डीएसपी नक्सल ऑपरेशन ताजेश्वर दीवान, थाना प्रभारी औंधी सुरेंद्र कुमार नेताम व परिजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट