राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अप्रैल। ग्राम सुखरी में साहू समाज द्वारा माता कर्मा की जयंती उत्सव धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला साहू संघ के पूर्व महामंत्री अमरनाथ व अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष हेमंत साहू ने की। विशेष अतिथि चेतन दास साहू, पीडी साहू, मूलचंद साहू, महेश साहू, सुरेन्द्र गोस्वामी, लखनलाल साहू, खेदूराम साहू, बीरबल साहू, जोहन लाल साहू, बुधराम साहू, अर्जुन साहू, दुबे दास, कंपाराम साहू शामलि थे।
मुख्य अतिथि अमरनाथ साहू ने समय के साथ सामाजिक बदलाव की आवश्यकता बताते कहा कि समाज को बदलने नेतृत्वकर्ता को हम बदलेंगे युग बदलेगा को सार्थक करते स्वयं में बदलाव लाना होगा। अध्यक्षता करते हेमंत साहू ने समाज के लोगों को नशा पानी से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा गीत-नृत्य के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सीएल हिरवानी, अगनूराम साहू, कामता प्रसाद साहू, चिंतामणि साहू आदि मौजूद थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी घनश्याम साव ने दी।