राजनांदगांव

मोहला-मानपुर जिले के बांधाटोला की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल। मोहला-मानपुर जिले के बांधाटोला में एक गरीब चरवाहे के कोठे से आधा दर्जन पालतू बकरा-बकरी की चोरी का मामला सामने आया है। चरवाहे को पालतू बकरा-बकरी की चोरी होने की जानकारी उस वक्त मिली जब वह रोज की तरह कोठे के ताले को खोलने पहुंचा।
मिली जानकारी के मुताबिक बांधाटोला के रहने वाले राजेश बघेल पालतू बकरा-बकरी की देखरेख करने के साथ चरवाहे के तौर पर काम करता है। 5 अप्रैल की शाम को वह अपने डेढ़ दर्जन बकरा-बकरी को लेकर घर लौटकर कोठा में बंद कर दिया। कोठा के मुख्य दरवाजे में ताला लगाकर वह सो गया। अगले दिन 6 अप्रैल की सुबह उसकी पत्नी द्रोपतीबाई जब ताला खोलने के लिए पहुंची तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर उसने देखा तो 7 नग बकरा-बकरी नहीं थे। जिसकी कीमत बाजार में 21 हजार रुपए है। पति-पत्नी ने मोहला थाना में आकर चोरी की वारदात को लेकर शिकायत की। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।