राजनांदगांव

मन की बात जिपं अध्यक्ष ने सुनी
27-Mar-2023 3:44 PM
मन की बात जिपं अध्यक्ष ने सुनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
खुज्जी क्षेत्र के ग्राम टिपानगढ़ बूथ क्रमांक 108 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने सुनी।
इस दौरान मानिकराम, रामसिंग नेताम, जगेश्वर साहू, जीतराम साहू, दरबार साहू, मन्नूलाल नेताम, ईशदेव साहू, रामप्रसाद नेताम, बलिराम साहू, बेदराम साहू, परसराम समेत अन्य लोग शामिल थे।

पीएम के मन की बात सुनने के बाद जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है। केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी  योजनाओं का लाभ को जन-जन तक पहुंचाना ही हम सबका परम कर्तव्य है। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के दिशा में आगे बढ़ रही है।


अन्य पोस्ट