राजनांदगांव

चांद-सितारे का मेल...
25-Mar-2023 12:55 PM
चांद-सितारे का मेल...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च।
अल्लाह की इबादत के महीने रमजान में मस्जिदों की साजो-सजावट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पवित्र महीने रमजान की शुरूआत हो चुकी है। मस्जिदों में पांच वक्त के नमाज की रस्म के लिए मुस्लिम समुदाय के बाशिंदे रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। शहर के जामा मस्जिद की कृत्रिम रौशनी से रमजान पर्व की खासियत का पता चल रहा है। वहीं शुक्रवार की शाम आसमान में चांद और तारे की एक खूबसूरत तस्वीर  भी नजर आई। आसमान में चांद-सितारे का मेल देखकर इस कुदरती तस्वीर को लोग निहारते रहे। तस्वीर ‘छत्तीसगढ़’ /अभिषेक यादव


अन्य पोस्ट