राजनांदगांव

जेवरात-नगदी समेत नाबालिग पकड़ाया
14-Mar-2023 3:48 PM
जेवरात-नगदी समेत नाबालिग पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च।
लखोली क्षेत्र में चोरी करने वाले नाबालिग को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने बालक के पास से चोरी किए गए जेवरात को बरामद कर लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखोली  अटल आवास निवासी तरूण साहू ने 12 मार्च को कोतवाली  थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 मार्च को 10 बजे अपने घर का ताला बंद कर होली पर्व मनाने रिश्तेदारों के यहां बसंतपुर गया था। शाम 4 बजे घर वापस आकर देखा तो दरवाजा का ताला टूटा था। कमरा अंदर जाकर देखा तो आलमारी के लॉकर में रखा सोने का मंगल सूत्र एवं नगदी रकम  कुल कीमती 49 हजार को चोर चोरी  कर ले गया है।

रिपोर्ट  पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध पंजीबद्व कर  विवेचना में लिया गया। चोरी की घटना को गंभीरता को देखते नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनांदगांव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत को टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, जो मुखबिर सूचना के आधार पर नाबालिग से पूछताछ  किया गया, जो  प्रकरण में चोरी गया मशरूका को चोरी करना स्वीकार कर घर से निकालकर पेश करने पर जब्त कर कब्जा में लिया। नाबालिग के विरूद्व विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट