राजनांदगांव

शराब परिवहन के लिए दुष्प्रेरित करने वाला सुपरवाईजर गया जेल
14-Mar-2023 12:55 PM
शराब परिवहन के लिए दुष्प्रेरित करने वाला सुपरवाईजर गया जेल

8 पेटी शराब संग ट्रक चालक पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मार्च।
अवैध रूप से शराब परिवहन करने के लिए दुष्प्रेरित करने वाले सुपरवाईजर को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते जेल भेज दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश देवदास के नेतृत्व में खैरागढ़  क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई कर रही है। दस मार्च को शराब परिवहन करने की  मुखबीर से सूचना मिली कि एक ट्रक में शासकीय देशी मदिरा दुकान से देशी शराब अधिक मात्रा में अवैध रूप से देशी शराब रखकर बिक्री के लिए ले जा रहा है। सूचना पर थाना खैरागढ़ ने टीम बनाकर रवाना किया। मौके पर जाकर नाकाबंदी कर ट्रक को एक पेट्रोल पंप के आगे रोककर चालक का नाम-पता पूछने पर चालक द्वारा अपना नाम डिलेश 25 वर्ष निवासी उसरीबोड का होना बताया।

ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के पीछे डाला में खाकी रंग के कार्टून में कुल 8 पेटी देशी प्लेन शराब मिला। आरोपी को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लाईसेंस की मांग की गई। आरोपी ने देशी शराब दुकान के सुपरवाईजर हेमंत वर्मा द्वारा देना बताया व शराब का कोई वैद्य कागजात नहीं होना बताया। 8 पेटी शराब कीमती 30 हजार 720 रुपए व ट्रक कीमती 6 लाख रुपए को जब्त कर पुलिस ने कब्जा में लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी एक्ट के विवेचना के दौरान आरोपी हेमंत वर्मा देशी शराब दुकान का सुपरवाईजर के पद पर पदस्थ होते हुए मात्रा से अधिक 8 पेटी किसी अन्य व्यक्ति को एक साथ बेचा गया, जो आबकारी अधिनियम की धारा का उल्लंघन करना पाए जाने एवं आरोपी हेमंत द्वारा अवैध शराब परिवहन के लिए दुष्प्रेरण किए जाने के प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 42 जोड़ी गई है। आरोपी हेमंत को कोर्ट के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट