राजनांदगांव

प्रीमियम भुगतान नहीं करने पर 3 दुकानें सील
14-Mar-2023 12:19 PM
 प्रीमियम भुगतान नहीं करने पर 3 दुकानें सील

नोटिस के बाद निगम ने की कार्रवाई
राजनांदगांव, 14 मार्च।  नगर निगम द्वारा सुभाष द्वार (दिल्ली दरवाजा) के पास भूतल एवं प्रथम तल में व्यवसायिक परिसर का निर्माण किया गया है। भूतल में निर्मित 6 दुकानों को नियमानुसार नीलामी के माध्यम से आबंटित किया गया है। आबंटितों को प्रीमियम राशि का भुगतान करने अनेको बार नोटिस जारी किया गया, नोटिस उपरांत प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देश पर सोमवार को 6 दुकानों में से क्रमश: दुकान क्र. 4, 5 व 6 को निगम द्वारा तालाबंदी कर सील करने की कार्रवाई की गयी।

प्रीमियम की राशि का भुगतान नहीं करने पर नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर, राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र ठाकुर व द्रोपती हरिहारनो व राजकुमार बंजारे, लेखापाल पंकज साहू एवं निगम की टीम सुभाष द्वार (दिल्ली दरवाजा) के पास भूतल की दुकान क्र. 4 जो रामनुज वर्मा को आबंटित है। इसी प्रकार दुकान क्र. 5 लोकेश पंचभाई तथा दुकान क्र. 6 आबंटित ललिता जैन द्वारा प्रीमियम की राशि जमा नहीं करने पर उपरोक्त तीनों दुकान में तालाबंदी कर सील की गयी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि नगर निगम द्वारा सुभाष द्वार (दिल्ली दरवाजा) के पास भूतल में निर्मित 6 दुकाने नियमानुसार नीलामी के माध्यम से दुकान क्र. 1 से 6 तक क्रमश: लोकेश अग्रवाल, विजय धनवानी, हरीश सोनछत्रा, रामनुज वर्मा, लोकेश पंचभाई एवं ललिता जैन को आबंटित किया गया है। आबंटन उपरांत प्रीमियम जमा करने इन्हें अनेको बार नोटिस जारी किया गया। 25 अगस्त 2022, 28 नवम्बर 2022 एवं 13 जनवरी 2023 प्रीमियम की सम्पूर्ण राशि का भुगतान किए जाने नोटिस जारी किया गया। नोटिस उपरांत दुकान क्रं. 1, 2 व 3 के आबंटितों द्वारा लिखित में अतिशीघ्र प्रीमियम का भुगतान हेतु कुछ समय मांगा गया और दुकान क्रं. 1 के लोकेश अग्रवाल द्वारा स्थल पर 10 लाख रुपए का भुगतान चैक के माध्यम से किया गया तथा 5 लाख रुपए का पोस्ट डेटेड चेक दिया गया, किन्तु दुकान क्र. 4,5 व 6 के आबंटितों द्वारा किसी प्रकार का भुगतान किए बिना संपर्क भी नहीं किया गया, जिस पर कार्रवाई करते उपरोक्त तीनों दुकानें सील की गयी। दुकानों का प्रीमियम व किराया का भुगतान नहीं करने पर आगे भी दुकानों में सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

 बड़े बकायेदारों को नोटिस
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, करदाताओं को करो का भुगतान करने अपील की जा रही है, बडे बकायेदारों को नोटिस दिया गया है। साथ ही नल विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने करदाताओं से कहा कि अपने बकाया कर एवं किराये की राशि का भुगतान समय पर कर अधिभार से बच नगर विकास में सहयोगी बने।
 


अन्य पोस्ट