राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मार्च। ग्राम पंचायत धामनसरा में एकता ग्राम संगठन बिहान समूह आमसभा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य रोशनी वैष्णव अध्यक्षता सरपंच लोकेश गंगवीर ने की। विशेष अतिथि के रूप में उपसरपंच कृतलाल पटेल, बिसेलाल पटेल, राज पटेल, लालराम निषाद, नीलकंठ पटेल, भागवत दास वैष्णव, रामचंद्र चंद्राकर शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एकता ग्राम संगठन की गंगा पटेल ने शपथ ग्रहण कराया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोशनी वैष्णव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जून 2011 में राष्ट्रीय आजीविका मिशन योजना लागू कर महिलाओं को संगठन समूह की शुरूआत किया। छत्तीसगढ़ में 2011 से 2019 तक सभी गांवों में मजराटोला गठित किया गया। सबसे पहले समूह को बचत योजना जोडक़र ऋण कम ब्याज दर पर सरकार उपलब्ध कराया।


